जिलाधिकारी स्वाति एस. भदौरिया ने शनिवार को तहसील श्रीनगर के फरासू गांव का दौरा कर बचपन (आंगनबाड़ी केंद्र में प्रगति व पोषण की उन्नत पहल) के तहत तैयार किए गए मॉडल आंगनबाड़ी केंद्र का निरीक्षण किया।गांव में पहली बार DM के आगमन पर ग्रामीण महिलाओं ने पारंपरिक तरीके से उनका स्वागत किया, जिससे गांव में हर्ष का माहौल देखने को मिला। 🙏🌸निरीक्षण के दौरान DM ने बताया कि बचपन आंगनबाड़ी केंद्रों को आधुनिक सुविधाओं से लैस किया जा रहा है, जिनमें—✔ स्मार्ट टीवी✔ प्रीलोडेड शैक्षिक सामग्री✔ टेबल–कुर्सियाँ✔ खेल आधारित लर्निंग संसाधन✔ फ्लैश कार्ड✔ धुआँमुक्त रसोई✔ उच्च गुणवत्ता का भोजन✔ स्वच्छ पेयजल और बिजलीजैसी सभी बच्चों के लिए आवश्यक सुविधाएँ शामिल होंगी। 🎒📚✨उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि पहले चरण के 60 आंगनबाड़ी केंद्रों को भी इसी मॉडल पर तेजी से विकसित किया जाए, ताकि बच्चों को वैज्ञानिक, आधुनिक और सुरक्षित वातावरण में सीखने का अवसर मिल सके। साथ ही सभी केंद्रों पर प्रतिभा दिवस, स्वच्छता पाठशाला, तथा बच्चों की आयु के अनुसार पाठ्यसामग्री और यूनिफॉर्म उपलब्ध कराने पर जोर दिया।DM स्वाति भदौरिया ने गर्भवती महिलाओं, माताओं और नवजात शिशुओं को मिल रही सरकारी योजनाओं की भी समीक्षा की। धुआँमुक्त रसोई में बने भोजन से एक बच्चे का अन्नप्राशन संस्कार भी संपन्न कराया गया। 👶🍚✨—🚰 पेयजल समस्या पर कार्रवाईदौरान, पार्षद विजय (सोनू) चमोली ने फरासू गांव की पेयजल समस्या को लेकर DM को ज्ञापन सौंपा।DM ने वार्ड–2 की पेयजल लाइन को 1.5 इंच से बढ़ाकर 2.5 इंच करने हेतु प्रस्ताव पर कार्रवाई के निर्देश दिए। साथ ही गांव के नलों में जलापूर्ति का निरीक्षण करने के बाद नए हैंडपंप स्थापित करने को भी कहा। 🚿💧