श्रीनगर मेडिकल कॉलेज के लिए यह एक बड़ी और राहत भरी उपलब्धि है। कॉलेज में पोस्ट ग्रेजुएट (पीजी) शिक्षा को मजबूत करते हुए एमडी–एमएस के तीन नए पाठ्यक्रमों को आधिकारिक रूप से हरी झंडी दे दी गई है। इस मंजूरी के साथ एमडी की कुल 8 सीटें और एमएस की 2 सीटें स्वीकृत की गई हैं।कॉलेज के प्राचार्य डॉ. आशुतोष सयाना ने जानकारी देते हुए बताया कि पीजी सीटों में बढ़ोतरी से न केवल उत्तराखंड के मेडिकल छात्रों को उच्च शिक्षा के बेहतर अवसर मिलेंगे, बल्कि क्षेत्र में स्वास्थ्य सेवाओं की गुणवत्ता में भी उल्लेखनीय सुधार होगा।उन्होंने कहा कि यह उपलब्धि फैकल्टी, प्रशासन और शासन के संयुक्त प्रयासों का परिणाम है। आने वाले समय में मेडिकल कॉलेज को एक सशक्त शैक्षणिक एवं स्वास्थ्य केंद्र के रूप में विकसित किया जाएगा, जिससे पूरे गढ़वाल क्षेत्र को लाभ मिलेगा।
उत्तराखंड की होनहार बेटी कविता चंद ने एक ऐतिहासिक उपलब्धि हासिल करते हुए अंटार्कटिका की सबसे ऊँची चोटी माउंट विंसन (4,892 मीटर) पर सफलतापूर्वक चढ़ाई की है। भीषण ठंड, बर्फीले तूफानों और कठिन हालातों के बावजूद कविता चंद ने अपने साहस, धैर्य और दृढ़ संकल्प से यह कीर्तिमान स्थापित किया।इस ऐतिहासिक अभियान के साथ उन्होंने न सिर्फ उत्तराखंड बल्कि पूरे भारत का नाम अंतरराष्ट्रीय स्तर पर रोशन किया है। उनकी यह उपलब्धि देश की युवा पीढ़ी, खासकर बेटियों के लिए एक बड़ी प्रेरणा है।
थाना दिवस के अवसर पर सड़क किनारे अवैध रूप से खड़ी गाड़ियों का मुद्दा जोर-शोर से उठाया गया। 🚗🚧जनता की शिकायतों को गंभीरता से लेते हुए SSP पौड़ी ने तुरंत संज्ञान लेते हुए संबंधित अधिकारियों को सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए।अब जल्द ही ऐसे वाहन चालकों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी, जिससे सड़कों पर जाम और दुर्घटनाओं पर अंकुश लगेगा।👉 जनहित में लिया गया यह फैसला आम लोगों के लिए बड़ी राहत माना जा रहा है।
ऊखीमठ स्थित ओंकारेश्वर मंदिर में आज शीतकालीन यात्रा का विधिवत शुभारंभ किया गया। कार्यक्रम में Young DM प्रतीक जैन ने सुंदर भजन प्रस्तुत किए, जिनमें उनकी भोलेनाथ के प्रति गहरी आस्था और भावनाएं साफ झलकती दिखीं।भजन के दौरान वातावरण भक्तिमय हो उठा और श्रद्धालुओं ने भी DM के साथ मिलकर भक्ति रस में डूबकर भागीदारी निभाई।शीतकालीन यात्रा की शुरुआत के साथ पूरे क्षेत्र में एक उत्साहित और धार्मिक माहौल देखने को मिला।
उत्तराखंड की राजनीति में फिर गरमी बढ़ गई है।पूर्व कैबिनेट मंत्री डॉ. हरक सिंह रावत ने एक बड़ा बयान देते हुए कहा है कि “BJP के नेता मेरे खिलाफ बोलने की हिम्मत नहीं कर सकते, क्योंकि मेरे पास सभी की फाइलें मौजूद हैं।”उनके इस बयान के बाद सियासी हलकों में हलचल तेज हो गई है।विपक्ष और सत्ता—दोनों खेमों में इस टिप्पणी को लेकर चर्चाओं का दौर जारी है।राजनीतिक जानकार मान रहे हैं कि हरक सिंह रावत का यह बयान राज्य की राजनीति में एक नई बहस छेड़ सकता है।
प्रत्येक बुधवार चलने वाले साप्ताहिक सफाई अभियान के तहत आज 3 दिसंबर 2025 को जिलाधिकारी टिहरी गढ़वाल नितिका खंडेलवाल ने नगर पालिका चम्बा के बादशाहीथौल वार्ड संख्या–9 स्थित एसआरटी परिसर पहुंचकर सफाई अभियान का नेतृत्व किया।
सफाई अभियान के दौरान परिसर से प्लास्टिक की खाली बोतलें, रैपर और अन्य कूड़ा एकत्र कर नगर पालिका के कूड़ा वाहन द्वारा डम्पिंग जोन भेजा गया। जिलाधिकारी ने परिसर के विद्यार्थियों से संवाद कर उन्हें स्वच्छता के प्रति जागरूक किया तथा कॉलोनी में गीला व सूखा कचरा पृथक रखने हेतु प्रत्येक परिवार को दो–दो डस्टबिन भी वितरित किए।
अभियान के अवसर पर परिसर के निदेशक ए. ए. बौड़ाई, नगर पालिका परिषद चम्बा की अध्यक्ष शोभनी धनोला, जिला विकास अधिकारी मो. असलम, ईओ नगर पालिका चम्बा प्रशांत कुमार, वार्ड संख्या–9 के सदस्य दीपक गुनसोला, वार्ड संख्या–2 की सदस्य शक्ति जोशी सहित नगर पालिका चम्बा के सफाई कर्मी, एसआरटी परिसर के कार्मिक, जनप्रतिनिधि एवं छात्र–छात्राएँ उपस्थित रहे।
श्रीनगर में स्थानीय युवाओं ने गढ़वाल सांसद अनिल बलूनी का जन्मदिन गरीब और जरूरतमंद बच्चों के साथ मनाया। राजकीय प्राथमिक विद्यालय नंदन नगर में आयोजित इस कार्यक्रम में बच्चों के साथ केक काटा गया और उन्हें पढ़ाई में काम आने वाली अध्ययन सामग्री भी वितरित की गई।बच्चों को कॉपी, पेंसिल, रबर, कटर व अन्य जरूरी सामान उपलब्ध कराया गया। साथ ही बच्चों में खुशी बिखेरने के लिए फ्रूटी और बिस्कुट भी बाँटे गए, जिससे बच्चों में खास उत्साह देखने को मिला।कार्यक्रम के संचालन की जिम्मेदारी आयुष मियां एवं पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष अंकित रावत ने निभाई। कार्यक्रम में कई युवा मौजूद रहे जिन्होंने इस सामाजिक पहल को सफल बनाया।युवाओं की यह पहल समाजसेवा का एक प्रेरणादायक उदाहरण बनी। उपस्थित सभी लोगों ने सांसद अनिल बलूनी के स्वस्थ और दीर्घायु जीवन की कामना की।
श्रीनगर (गढ़वाल)1दिसंबर lहेमवती नंदन बहुगुणा गढ़वाल विश्वविद्यालय श्रीनगर के जैव प्रौद्योगिकी विभाग में कार्यरत एसोसिएट प्रोफेसर डॉ० ममता आर्य को उत्तराखंड स्टेट काउंसिल फॉर साइंस एंड टेक्नोलॉजी (यूकॉस्ट) द्वारा “यंग वुमन साइंटिस्ट अचीवमेंट अवार्ड- 2025″से सम्मानित किया गया है। इस पुरस्कार के लिए उत्तराखंड राज्य की 6 महिला वैज्ञानिकों का चयन किया गया। डॉ ममता आर्य को यह पुरस्कार डेवलेपमेंट ऑफ इनोवेटिव सॉल्यूशंस श्रेणी के अन्तर्गत दिया गया। उनका शोध कार्य गंगा नदी में हैवी मैटल प्रदूषण की जांच एवं बैक्टीरिया द्वारा इसके निवारण पर आधारित है। हैवी मैटल प्रदूषण का जलीय जंतुओं एवं मानव स्वास्थ्य पर सीधा प्रभाव पड़ता है जिसके घातक परिणाम सामने आते हैं। इस प्रकार के प्रदूषण का मुख्य कारण औद्योगिक कारखानों से निकलने वाला अपशिष्ट जल है जो हमारे पर्यावरण के लिए अत्यंत हानिकारक है। सम्मेलन में विशेषज्ञों ने उनके कार्य को औद्योगिक प्रदूषण नियंत्रण और स्वच्छ जल प्रबंधन के क्षेत्र में एक महत्वपूर्ण योगदान बताया। यह उपलब्धि गंगा संरक्षण के प्रयासों को भी नई दिशा देती है। डॉ० ममता आर्य की इस उपलब्धि पर गढ़वाल विश्वविद्यालय में हर्ष का वातावरण है। विश्वविद्यालय के अधिकारियों, शिक्षकों एवं छात्र छात्राओं ने उन्हें बधाई दी। सभी का कहना है कि यह सम्मान डॉ० आर्य की मेहनत और समर्पण का परिणाम है इससे विश्वविद्यालय की प्रतिष्ठा भी बढ़ी है। निश्चित ही यह उपलब्धि आने वाली पीढ़ियों के लिए प्रेरणा बनेगी।
टिहरी झील में आयोजित 21 देशों की अंतरराष्ट्रीय कैनोइंग और क्याकिंग चैंपियनशिप में भारत ने इतिहास रच दिया।इंडिया आर्मी टीम ने 8 गोल्ड सहित कुल 27 मेडल झटकर पहला स्थान हासिल किया, जबकि रूस दूसरे स्थान पर रहा।चैंपियनशिप के दौरान भारतीय खिलाड़ियों का जबरदस्त प्रदर्शन देखने को मिला, जिसने पूरे स्टेडियम में देशभक्ति का जोश भर दिया।टिहरी झील एक बार फिर विश्व स्तर पर भारत का नाम रोशन करते हुए स्पोर्ट्स हब बनकर उभरी है। 🇮🇳✨
जिलाधिकारी स्वाति एस. भदौरिया ने शनिवार को तहसील श्रीनगर के फरासू गांव का दौरा कर बचपन (आंगनबाड़ी केंद्र में प्रगति व पोषण की उन्नत पहल) के तहत तैयार किए गए मॉडल आंगनबाड़ी केंद्र का निरीक्षण किया।गांव में पहली बार DM के आगमन पर ग्रामीण महिलाओं ने पारंपरिक तरीके से उनका स्वागत किया, जिससे गांव में हर्ष का माहौल देखने को मिला। 🙏🌸निरीक्षण के दौरान DM ने बताया कि बचपन आंगनबाड़ी केंद्रों को आधुनिक सुविधाओं से लैस किया जा रहा है, जिनमें—✔ स्मार्ट टीवी✔ प्रीलोडेड शैक्षिक सामग्री✔ टेबल–कुर्सियाँ✔ खेल आधारित लर्निंग संसाधन✔ फ्लैश कार्ड✔ धुआँमुक्त रसोई✔ उच्च गुणवत्ता का भोजन✔ स्वच्छ पेयजल और बिजलीजैसी सभी बच्चों के लिए आवश्यक सुविधाएँ शामिल होंगी। 🎒📚✨उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि पहले चरण के 60 आंगनबाड़ी केंद्रों को भी इसी मॉडल पर तेजी से विकसित किया जाए, ताकि बच्चों को वैज्ञानिक, आधुनिक और सुरक्षित वातावरण में सीखने का अवसर मिल सके। साथ ही सभी केंद्रों पर प्रतिभा दिवस, स्वच्छता पाठशाला, तथा बच्चों की आयु के अनुसार पाठ्यसामग्री और यूनिफॉर्म उपलब्ध कराने पर जोर दिया।DM स्वाति भदौरिया ने गर्भवती महिलाओं, माताओं और नवजात शिशुओं को मिल रही सरकारी योजनाओं की भी समीक्षा की। धुआँमुक्त रसोई में बने भोजन से एक बच्चे का अन्नप्राशन संस्कार भी संपन्न कराया गया। 👶🍚✨—🚰 पेयजल समस्या पर कार्रवाईदौरान, पार्षद विजय (सोनू) चमोली ने फरासू गांव की पेयजल समस्या को लेकर DM को ज्ञापन सौंपा।DM ने वार्ड–2 की पेयजल लाइन को 1.5 इंच से बढ़ाकर 2.5 इंच करने हेतु प्रस्ताव पर कार्रवाई के निर्देश दिए। साथ ही गांव के नलों में जलापूर्ति का निरीक्षण करने के बाद नए हैंडपंप स्थापित करने को भी कहा। 🚿💧