उत्तराखंड

उत्तराखंड सचिवालय मे ड्राइवर पर आया देवता CM धामी पर बताया सकंट ,जांच में जुटी पुलिस

देहरादून मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के सोमवार को सचिवालय में पहुंचते ही एक व्यक्ति पर अचानक से देवता प्रकट हो गया। इस दौरान वह व्यक्ति आदेश आदेश कहते हुए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी पर संकट आने की बात कहता हुआ नजर आ रहा है। इस पूरे प्रकरण को देखते हुए वहां पर मौजूद अन्य कर्मचारियों मे अफरा तफरी का माहौल देखने को मिला। वहीं सुरक्षाकर्मी व्यक्ति को संभालते हुए नजर आए।
घटना सोमवार सुबह की है, जब मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी सचिवालय में चार धाम से संबंधित बैठक लेने पहुंचे थे। जैसे ही मुख्यमंत्री सचिवालय पहुंचे, तभी ड्राइवर मुख्यमंत्री को देखकर जोर-जोर से चिल्लाने लगा।
बताया जा रहा है कि ड्राइवर पहले से ही सचिवालय में नंगे पांव आया था। उस पर देवता आए हुए थे। अब इस बात में कितनी सच्चाई है यह जांच का विषय है। लेकिन ड्राइवर ने ऐसा क्यों किया, इस बात को लेकर सचिवालय में तरह-तरह की चर्चाएं चल रही हैं।

देवता आना सोची समझी रणनीति
मुख्य व्यवस्था अधिकारी राज्य संपत्ति रविंद्रा पांडेय ने वाहन चालक को निलंबित करने और मुख्यालय से बाहर तैनाती के साथ-साथ उसकी मानसिक स्थिति ठीक न होने के कारण जबरन सेवानिवृत्त करने की सिफारिश की है। मुख्य व्यवस्थाअधिकारी ने निलंबन पत्र में लिखा है कि वाहन चालक पर सचिवालय में देवता आना एक सोची समझी रणनीति है। वह स्वयं भी उत्तराखंड पृष्ठभूमि से हैं, उत्तराखंड रीति रिवाज के अनुसार पैतृक स्थानों और देवस्थानों में विधिवत आवाह्न करने पर ही किसी व्यक्ति पर देवता आते हैं।

The post उत्तराखंड सचिवालय मे ड्राइवर पर आया देवता CM धामी पर बताया सकंट…. appeared first on E Post Live.