उत्तराखण्ड चतुर्थ वर्गीय राज्य कर्मचारी महासंघ का दो दिवसीय अधिवेशन हुआ शुरू
सू.वि.टिहरी
उत्तराखण्ड चतुर्थ वर्गीय राज्य कर्मचारी महासंघ का दो दिवसीय अधिवेशन हुआ शुरू
उत्तराखण्ड चतुर्थ वर्गीय राज्य कर्मचारी महासंघ के जनपद टिहरी गढ़वाल का दो दिवसीय अधिवेशन विकास भवन के नजदीक इन्ट्रीगेटेड सेंटर सभागार में शुरू हुआ।
बतौर मुख्य अतिथि जिलाधिकारी टिहरी गढ़वाल मयूर दीक्षित ने दीप प्रज्वलित्त कर अधिवेशन के सफलता पूर्वक सम्पन्न होने की शुभकामनाए उपस्थित कार्मिकों को दी।
इस अवसर पर चतुर्थ वर्गीय कर्मचारियों के पद्वाधिकारियों द्वारा जिलाधिकारी का पुष्प गुच्छ भेंट कर स्वागत किया गया।
अपने संबोधन में जिलाधिकारी ने कहा कि प्रत्येक कार्मिक के तौर पर अन्य के लिए अनुकरणीय बन सके।
इस अवसर पर चतुर्थ वर्गीय कर्मचारियों के पद्वाधिकारियों द्वारा जिलाधिकारी को 11 सूत्री मांग पत्र प्रेषित किया।
The post उत्तराखण्ड चतुर्थ वर्गीय राज्य कर्मचारी महासंघ का दो दिवसीय अधिवेशन हुआ शुरू appeared first on E Post Live.
जिलाधिकारी टिहरी ने ग्रामीण उद्यम त्वरण परियोजना की ली बैठक, कहा अधिक से अधिक उद्यमी महिलाओं को बनाए लखपति
सू.वि.टिहरी
‘अधिक से अधिक उद्यमी महिलाओं को बनाए लखपति’
विकासखण्ड कीर्तिनगर को रोजमेरी व डेंडिलियन के प्लांट लगाने, विकास खण्ड चम्बा को फूलों की खेती करने, प्रतापनगर और थौलधार को कीवी की खेती को बढ़ाने के निर्देश दिए।
जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने कल देर सांय कलेक्टेªट सभागार में ग्रामीण उद्यम त्वरण परियोजना की बैठक ली, जिसमें विभिन्न विकासखण्ड़ों के उद्यमी, असिस्टेंट मैनेजर, वित विभाग, सेल्स एंड मार्केटिंग, जिला प्रोग्राम मैनेजर एवं खण्ड विकास अधिकारी उपस्थित थे।
इस अवसर पर जिलाधिकारी ने सभी खण्ड विकास अधिकारियों एवं पीडी डीआरडीए को प्रत्येक विकासखण्ड से दो-दो उत्पादों के क्षेत्रों को और विकसित करने के निर्देश दिये। विकासखण्ड कीर्तिनगर को रोजमेरी व डेंडिलियन के प्लांट लगाने, विकास खण्ड चम्बा को फूलों की खेती करने, प्रतापनगर और थौलधार को कीवी की खेती को बढ़ाने के निर्देश दिए।
बैठक में जिलाधिकारी ने कहा कि फार्म और नॉन फार्म के अन्तर्गत समूहों की गतिविधियों को विकसित कर उद्यमी महिलाओं की आय में वृद्वी करे और जिस प्रकार उत्पादों की गुणवत्ता रखी जाती उसी प्रकार पैकिंग की गुणवत्ता पर भी ध्यान रखने की जरूरत है।
जिलाधिकारी द्वारा जौनपुर बीडीओ को पनीर वैली की वैल्यू-चैन विकसित करने हेतु भंडार सुरक्षा, परिवहन आदि की रिपोर्ट तैयार करने को कहा गया।
बैठक में पीडी डीआरडीए पीएस चौहान, खण्ड विकास अधिकारी चम्बा शाकिब हुसैन, नरेन्द्रनगर श्रुति वत्स, कीर्तिनगर सुमनलता, जौनपुर अर्जुन सिंह, सहित अन्य खण्ड विकास अधिकारी व विभिन्न समूह के सदस्य एवं रीप परियोजना के कार्मिक उपस्थित थे।
The post जिलाधिकारी टिहरी ने ग्रामीण उद्यम त्वरण परियोजना की ली बैठक, कहा अधिक से अधिक उद्यमी महिलाओं को बनाए लखपति appeared first on E Post Live.