• April 5, 2025
धामी सरकार में अब प्रशासनिक फेरबदल की संभावना, वरिष्ठ नौकरशाहों के प्रभारों में हो सकता है बदलाव

धामी सरकार में अब इसी माह प्रशासनिक फेरबदल की संभावना है। वरिष्ठ नौकरशाह आनंद बर्द्धन के मुख्य सचिव बनने के बाद उनके विभागों का आवंटन अन्य वरिष्ठ नौकरशाहों को दिया जा सकता है। तीन प्रमुख सचिव आरके सुधांशु, एल फैनई और आर मीनाक्षी सुंदरम शासन में तैनात हैं।

प्रशासनिक व्यवस्था के नए मुखिया की तैनाती के बाद अब धामी सरकार में प्रशासनिक फेरबदल की संभावना है। शासन में तैनात वरिष्ठ नौकरशाहों के प्रभारों में बदलाव हो सकता है। मुख्यमंत्री इसी महीने प्रशासनिक फेरबदल को अंजाम दे सकते हैं। इस फेरबदल में कुछ जिलाधिकारियों को भी इधर से उधर किया जा सकता है।

नए वित्तीय वर्ष की शुरुआत के साथ ही धामी सरकार अब प्रशासनिक फेरबदल को अंजाम देगी। वरिष्ठ नौकरशाह आनंद बर्द्धन के मुख्य सचिव बनने के बाद उनके विभागों का आवंटन अन्य वरिष्ठ नौकरशाहों को दिया जा सकता है। तीन प्रमुख सचिव आरके सुधांशु, एल फैनई और आर मीनाक्षी सुंदरम शासन में तैनात हैं।

बर्धन के सीएस बनने से खाली हुए उनके प्रमुख प्रभारों का बंटवारा इन तीनों प्रमुख सचिवों के बीच हो सकता है। इनके अलावा शासन में तैनात सचिवों को भी नई जिम्मेदारी दी जा सकती है। अपर सचिव से सचिव पद पदोन्नत हुए उन नौकरशाहों को कुछ प्रमुख विभाग मिल सकते हैं, जो अभी एक या दो प्रभार देख रहे हैं।

अपर सचिव स्तर पर भी कुछ अधिकारियों के प्रभार बदले जा सकते हैं। शासन के अलावा कुछ जिलों में जिलाधिकारियों को बदले जाने की चर्चाएं गर्म हैं। माना जा रहा है कि गढ़वाल और कुमाऊं के दो-दो जिलों के जिलाधिकारियों को इधर से उधर किया जा सकता है। अगले महीने चूंकि पंचायत चुनाव की घोषणा हो सकती है। इसलिए बड़ा प्रशासनिक फेरबदल पंचायत चुनाव से पहले इसी महीने होने की संभावना है।

  • March 29, 2025
आनंद बर्द्धन बने नए मुख्य सचिव, एक अप्रैल से संभालेंगे पदभार

उत्तराखंड के नए मुख्य सचिव आईएएस अधिकारी आनंद बर्द्धन को बनाया गया हैं। आनंद बर्द्धन एक अप्रैल को पदभार ग्रहण करेंगे।

प्रदेश के वरिष्ठ आईएएस अधिकारी आनंद बर्द्धन को उत्तराखंड का नया मुख्य सचिव नियुक्त किया गया है। राज्य सरकार ने इस संबंध में आदेश जारी कर दिया है। आनंद बर्द्धन एक अप्रैल को पदभार ग्रहण करेंगे।

बता दें कि, बर्द्धन 1992 बैच के अधिकारी हैं। उत्तराखंड की नौकरशाही में बर्द्धन वर्तमान में सबसे वरिष्ठ आईएएस अधिकारी हैं।

  • March 29, 2025
देहरादून :(बड़ी खबर) रविवार को भी खुले रहेंगे ये कार्यालय

वित्तीय वर्ष 2024-25 की समाप्ति के दृष्टिगत् विभाग हेतु निर्धारित राजस्व लक्ष्यों की प्राप्ति, विभागीय कार्यहित में कार्यों के समयबद्ध निस्तारण एवं बजट सम्बन्धी कार्यों के संपादन हेतु दिनांक 30.03.2025 (रविवार) को अन्य कार्यदिवसों की भाँति कार्यालय महानिरीक्षक निबंधन, उत्तराखण्ड, देहरादून सहित उत्तराखण्ड राज्य में अवस्थित स्टाम्प एवं निबंधन विभाग के समस्त कार्यालय खुले रहेंगे।

  • March 29, 2025
जाखणीधार में सेवा,सुशासन और विकास के तीन वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में बहुउद्देशीय और चिकित्सा शिविर आयोजन किया गया

जाखणीधार की ब्लॉक प्रशासक और विधायक प्रतिनिधि व पूर्व ब्लॉक प्रमुख जगदंबा रतूड़ी ने कार्यक्रम का शुभारंभ करते हुए सरकारी स्टॉलों का किया निरीक्षण

सेवा,सुशासन और विकास के तीन वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में विकासखंड जाखणीधार के पीएम श्री राजकीय इंटर कॉलेज जाखणीधार में आयोजित बहुउद्देशीय और चिकित्सा शिविर में ग्रामीणों को सरकारी योजनाओं से लाभान्वित किया गया। ग्रामीणों को मुख्यमंत्री महालक्ष्मी किट से लेकर बीज,खाद्य से लेकर स्वास्थ्य जांच भी की गई।

शनिवार को आयोजित कार्यक्रम में जाखणीधार की ब्लॉक प्रशासक और विधायक प्रतिनिधि व पूर्व ब्लॉक प्रमुख जगदंबा रतूड़ी ने कार्यक्रम का शुभारंभ करते हुए सरकारी स्टॉलों का निरीक्षण किया।

उन्होंने कहा कि सरकार ने कल्याणकारी योजनाओं का लाभ जनता तक पहुंचाने के उद्देश्य से इस तरह के शिविर लगा रही है। कहा कि सरकारी कार्यक्रमों का अधिकाधिक प्रचार-प्रसार होना चाहिए। कहा कि प्रदेश मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी सरकार ने अपने दूसरे कार्यकाल के तीन साल में समान नागरिक संहिता,सख्त भू-कानून,नकल विरोधी कानून,महिलाओं,राज्य आंदोलनकारियों को सरकारी नौकरी में आरक्षण देने का प्रावधान किया है। इस मौके पर खंड विकास अधिकारी रोशन लाल,निवर्तमान जिला पंचायत सदस्य विनोद बिष्ट,नवाकोट के ग्राम प्रशासक भगवती रतूड़ी,सीताराम भट्ट,विजय हटवाल,लक्की सेनवाल,अजय पेटवाल,राम दयाल रतूड़ी,बाल विकास की रजनी भट्ट,दीपिका तिवारी,संगीता रतूड़ी आदि मौजूद थे।

  • March 24, 2025
देहरादून- लच्छीवाला टोल प्लाजा पर बेकाबू डंपर का कहर, कारों को मारी टक्कर, 2 लोगों की मौत

देहरादून-हरिद्वार हाईवे पर सोमवार सुबह एक भयानक हादसा हुआ। लच्छीवाला टोल प्लाजा पर एक बेकाबू डंपर ने तीन कारों को जोरदार टक्कर मार दी। इसके बाद यह खंभे से टकरा गया। हादसे में दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई।

सोमवार सुबह देहरादून-हरिद्वार की ओर जा रहे डंपर (UK18CA6636) का लच्छीवाला टोल प्लाजा के पास ब्रेक फेल हो गया। डंपर ने अनियंत्रित होकर 03 वाहनों को क्षतिग्रस्त कर टोल प्लाजा के पोल से टकरा गया। डंपर की चपेट में आने से 02 वाहन आंशिक रूप से क्षतिग्रस्त हो गए और एक वाहन (UK07AF2506) डंपर और पोल के बीच फंसकर बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया।

इस कार में बैठे 2 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस ने मृतकों के शवों को बड़ी मुश्किल से बाहर निकाला और मोर्चरी में भिजवाया गया। मृतको में से एक व्यक्ति की पहचान रतनमणि उनियाल निवासी इंद्रप्रस्थ एनक्लेव रायपुर देहरादून के रूप में हुई है। दूसरे मृतक के पास से पंकज कुमार पुत्र किशोरी लाल पवार के नाम का पहचान पत्र मिला है, जिसकी शिनाख्त के प्रयास किए जा रहे हैं। पुलिस ने डंपर चालक को हिरासत में ले लिया है।

  • March 24, 2025
उत्तराखंड में कैबिनेट विस्तार और बीजेपी चीफ बदलने की चर्चा तेज, हाईकमान के फैसले का इंतजार

PREVUttarakhand Politics: उत्तराखंड में इन दिनों राजनीतिक हलचल तेज हो गई है. मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की सरकार में कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल के इस्तीफे के बाद कैबिनेट विस्तार की चर्चाएं जोरों पर हैं. इसके साथ ही प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष को बदलने को लेकर भी सियासी अटकलें लगाई जा रही हैं. इन दोनों अहम फैसलों पर प्रदेशभर की नजरें दिल्ली पर टिकी हुई हैं, जहां बीजेपी हाईकमान इस पर मंथन कर रहा है

उत्तराखंड सरकार में इस समय कैबिनेट के पांच पद खाली हैं. राज्य में कुल 12 मंत्री बनाए जा सकते हैं, लेकिन वर्तमान में केवल सात मंत्री ही कार्यरत हैं. मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के पास अकेले 50 से अधिक विभागों की जिम्मेदारी है, जिससे मंत्रिमंडल विस्तार की आवश्यकता महसूस की जा रही है.

कैबिनेट विस्तार की चर्चाओं के बीच कुछ मौजूदा मंत्रियों के हटने की भी संभावनाएं जताई जा रही हैं. माना जा रहा है कि हाईकमान मंत्रिमंडल में युवा और नए चेहरों को मौका दे सकता है. इसके लिए मुख्यमंत्री धामी खुद दिल्ली जाकर हाईकमान से मुलाकात कर चुके हैं

कैबिनेट विस्तार की चर्चाओं के बीच मुख्यमंत्री धामी के साथ कई विधायकों को भी दिल्ली बुलाया गया. इनमें केदारनाथ विधायक आशा नौटियाल, हरिद्वार जिले की रानीपुर विधानसभा सीट से विधायक आदेश चौहान, रुड़की विधायक प्रदीप बत्रा, देवप्रयाग विधायक विनोद कंडारी, धनौल्टी विधायक प्रीतम पंवार, राजपुर रोड विधायक खजान दास, गदरपुर विधायक अरविंद पांडेय और रुद्रपुर विधायक शिव अरोड़ा शामिल हैं. इन नेताओं ने दिल्ली में बीजेपी के प्रदेश प्रभारी दुष्यंत गौतम से मुलाकात की.

विधायकों का दिल्ली दौरा यह संकेत दे रहा है कि कैबिनेट विस्तार जल्द ही हो सकता है और पार्टी कुछ नए चेहरों को मंत्री पद की जिम्मेदारी सौंप सकती हैकैबिनेट विस्तार के साथ ही उत्तराखंड में बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष को बदले जाने की भी चर्चाएं जोरों पर हैं. वर्तमान प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट राज्यसभा सांसद बनने के बाद नई जिम्मेदारियों में व्यस्त हैं. ऐसे में प्रदेश बीजेपी की कमान किसी नए नेता को सौंपे जाने की संभावना जताई जा रही है.

इस पद के लिए कई नाम चर्चा में हैं, जिनमें हरिद्वार से विधायक आदेश चौहान, रुड़की विधायक प्रदीप बत्रा, खजान दास और धनौल्टी विधायक प्रीतम पंवार के नाम शामिल हैं. हालांकि, अंतिम फैसला दिल्ली में बीजेपी हाईकमान को लेना है

कैबिनेट विस्तार और प्रदेश अध्यक्ष बदलने को लेकर प्रदेश के बीजेपी नेताओं की धड़कनें तेज हो गई हैं. सभी की नजरें दिल्ली हाईकमान के फैसले पर टिकी हुई हैं. माना जा रहा है कि हाईकमान जल्द ही इस पर अंतिम निर्णय ले सकता है.राजनीतिक जानकारों का मानना है कि कैबिनेट विस्तार में युवा चेहरों को मौका मिलने की संभावना है, जबकि प्रदेश अध्यक्ष पद पर भी किसी नए चेहरे की ताजपोशी हो सकती हैउत्तराखंड में कैबिनेट विस्तार और प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष को बदलने की अटकलों से सियासी पारा चढ़ा हुआ है. मुख्यमंत्री धामी और विधायकों का दिल्ली दौरा इस बात का संकेत है कि जल्द ही बड़े फैसले हो सकते हैं. प्रदेशभर के नेताओं की निगाहें बीजेपी हाईकमान पर टिकी हैं, जो आने वाले दिनों में राज्य की सियासत का रुख तय करेगा.

  • March 23, 2025
SRH vs RR Highlights: सनराइजर्स हैदराबाद ने राजस्थान रॉयल्स को 44 रनों से हराया,

पिछले सीजन की उपविजेता सनराइजर्स हैदराबाद ने अपने घरेलू मैदान पर राजस्थान रॉयल्स को हराकर जीत से शुरुआत की है। हैदराबाद ने इस मैच में बल्ले के बाद गेंद से भी अच्छा प्रदर्शन किया और अपने पहले ही मैच में प्रभाव छोड़ा।

सनराइजर्स हैदराबाद ने राजस्थान रॉयल्स को 44 रनों से हराकर आईपीएल 2025 सीजन की जीत से शुरुआत की है। हैदराबाद ने ईशान किशन और ट्रेविस हेड की शानदार पारी के दम पर 20 ओवर में छह विकेट पर 286 रन बनाए थे जो इस टूर्नामेंट का दूसरा सर्वोच्च टोटल है। जवाब में संजू सैमसन और ध्रुव जुरेल ने अच्छी साझेदारी निभाई, लेकिन टीम को जीत नहीं दिला सके। राजस्थान की टीम निर्धारित ओवर में छह विकेट पर 242 रन ही बना सकी और उसे हार का सामना करना पड़ा।

लक्ष्य का पीछा करते हुए राजस्थान की शुरुआत अच्छी नहीं रही थी और उसने 50 रन के स्कोर पर तीन विकेट गंवा दिए थे। सैमसन जो इस मैच में इंपैक्ट प्लेयर के तौर पर खेलने उतरे, उन्होंने जुरेल के साथ मिलकर चौथे विकेट के लिए 111 रन जोड़े और टीम को मुश्किल से उबारा। सैमसन और जुरेल जब बल्लेबाजी कर रहे थे तो लग रहा था कि राजस्थान आईपीएल इतिहास का सबसे सफल रन चेज कर सकती है, लेकिन सैमसन के आउट होते ही यह साझेदारी टूट गई। सैमसन के पवेलियन लौटने के बाद जुरेल भी अपना विकेट गंवा बैठे। अंत में शिमरॉन हेत्मायर और शुभम दुबे ने कुछ कोशिश की, लेकिन टीम लक्ष्य हासिल नहीं कर सकी।

राजस्थान के लिए विकेटकीपर बल्लेबाज ध्रुव जुरेल ने सबसे ज्यादा 35 गेंदों पर पांच चौकों और छह छक्कों की मदद से 70 रन बनाए। वहीं, सैमसन ने 37 गेंदों पर सात चौकों और चार छक्कों के सहारे 66 रन बनाए। हेत्मायर ने 23 गेंदों पर एक चौका और चार छक्के की मदद से 42 रन बनाए, जबकि शुभम 11 गेंदों पर एक चौका और चार छक्के की मदद से 34 रन बनाकर नाबाद लौटे। राजस्थान की ओर से नीतीश राणा ने 11, कप्तान रियान पराग ने चार, यशस्वी जायसवाल ने 1 और जोफ्रा आर्चर ने नाबाद एक रन बनाए। सनराइजर्स हैदराबाद की ओर से सिमरनजीत सिंह और हर्षल पटेल को दो-दो विकेट मिले, जबकि मोहम्मद शमी और एडम जैम्पा ने एक-एक विकेट लिया।

शिमरॉन हेत्मायर और शुभम दुबे की शानदार बल्लेबाजी की मदद से राजस्थान रॉयल्स का स्कोर 200 रन के पार पहुंच गया है। राजस्थान ने 18 ओवर की समाप्ति तक पांच विकेट पर 217 रन बना लिए हैं। राजस्थान को जीत के लिए हालांकि, अभी 12 गेंदों पर 70 रन और बनाने हैं

सैमसन के आउट होने के कुछ देर बाद ही ध्रुव जुरेल भी पवेलियन लौट गए हैं। जुरेल और सैमसन ने शतकीय साझेदारी कर राजस्थान को संभाला था, लेकिन पहले हर्षल ने सैमसन को आउट किया और फिर एडम जैम्पा ने जुरेल को पवेलियन भेजा। राजस्थान ने इस तरह पांच विकेट गंवा दिए हैं।

हर्षल पटेल ने संजू सैमसन को आउट कर राजस्थान रॉयल्स को चौथा झटका दिया है। सैमसन अच्छी बल्लेबाजी कर रहे थे, लेकिन विकेट के पीछे हेनरिच क्लासेन को कैच थमाकर आउट हो गए। सैमसन ने 37 गेंदों पर सात चौकों और चार छक्के की मदद से 66 रन बनाए। उन्होंने जुरेल के साथ मिलकर चौथे विकेट के लिए 111 रन जोड़े, लेकिन हर्षल ने इस साझेदारी को तोड़ा।

संजू सैमसन के बाद ध्रुव जुरेल ने भी अर्धशतक जड़ दिया है। जुरेल ने 28 गेंदों पर पचासा पूरा किया। उन्होंने छक्के के साथ अर्धशतक पूरा किया। जुरेल और सैमसन ने मिलकर राजस्थान की पारी को संभाल लिया है और दोनों बल्लेबाजों के बीच चौथे विकेट के लिए 80+ रनों की साझेदारी पूरी हो चुकी है।

इंपैक्ट प्लेयर के तौर पर खेलने उतरे संजू सैमसन ने सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ शानदार बल्लेबाजी करते हुए 26 गेंदों पर अर्धशतक जड़ दिया है। शुरुआती झटकों के बाद सैमसन ने ध्रुव जुरेल के साथ मिलकर राजस्थान की पारी को संभाला। इन दोनों बल्लेबाजों के बीच चौथे विकेट के लिए 50+ रनों की साझेदारी पूरी हो चुकी है।

  • March 23, 2025
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के नेतृत्व में उत्तराखंड सरकार ने दिया आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को बड़ा तोहफा, अप्रैल में मिलेगा

देहरादून: उत्तराखंड की धामी सरकार लगातार शिक्षा में महत्वपूर्ण फैसले ले रही है। इसी बीच अब खबर सामने आई है कि राज्य के सभी आंगनबाड़ी केंद्रों को हाईटेक बनाया जाएगा। जिसकी शुरूआत अप्रैल-मई महीने से की जाएगी। सबसे पहले आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को स्मार्ट फोन दिया जाएगा। उसके बाद उन्होंने बकायदा तकनीकी तौर पर प्रशिक्षित किया जाएगा।

बताया जा रहा है कि अप्रैल में सभी आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को स्मार्ट फोन दिया जाएगा। मई में पोषण ट्रैकर ऐप का उपयोग कैसे किया जाना है। इसका प्रशिक्षण प्रत्येक जिले में दिया जाएगा। एप और फोन से संबंधित तकनीकी समस्या आने पर उसके समाधान के लिए हर जिले में सर्विस सेंटर स्थापित किया जाएगा।

सुदूर पहाड़ी क्षेत्रों की आगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को तकनीकी सहायता देने के लिए विशेष तरह की व्यवस्था की गई है। उनके लिए टोल फ्री नंबर उपलब्ध कराया जाएगा। बताया जा रहा है कि प्रदेश की 20 हजार से ज्यादा आंगनबाड़ी केंद्रों की कार्यकर्ताओं को स्मार्ट फोन देने का टेंडर फाइनल हो गया है।

बता दें कि पोषण ट्रैकर एप के माध्यम से आंगनबाड़ी केंद्रों की हर एक छोटी बड़ी गतिविधियों की लाइव ट्रैकिंग की जा सकेगी। सुदूर पहाड़ी क्षेत्रों के आंगनबाड़ी केंद्र के सफल संचालन में यह एप कारगार साबित होगा। दिन भर की गतिविधियां और उपस्थिति, अनुपस्थिति के बारे में आसानी से जानकारी मिल जाएगी। राज्य सरकार का उद्देश्य आंगनबाड़ी केंद्रों की गतिविधियों को पारदर्शी बनाना है। जिसको ध्यान में रखते हुए इस एप को बनाया गया है।

error: